लखनऊ। स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन (SVPA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के ऐतिहासिक निर्णय हेतु मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का सादर आभार व्यक्त किया है। आनंद द्विवेदी ने कहा कि यह निर्णय शिक्षक वर्ग के लिए बड़ी राहत है और इससे वे निश्चिंत होकर शैक्षिक कार्यों में अधिक समर्पण से योगदान दे सकेंगे।
यह पहल न केवल शिक्षकों के लिए आर्थिक सुरक्षा का आधार बनेगी, बल्कि उन्हें मानसिक शांति भी प्रदान करेगी जिससे वे अपने शैक्षिक दायित्वों का निर्वहन और अधिक समर्पण एवं निष्ठा से कर सकेंगे।
स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन
(SVPA) माननीय मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त करता है कि शिक्षक समाज सदैव राज्य की प्रगति, समाज के उत्थान एवं भावी पीढ़ी के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
आनंद द्विवेदी ने आशा जताई कि भविष्य में भी शिक्षक हित में ऐसे ही निर्णय लिए जाते रहेंगे।