ग्रापए का 2026 में हमीरपुर में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां शुरू

ग्रापए का 2026 में हमीरपुर में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन तैयारियां शुरू
गणेश सिंह युग वैभव हमीरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीप्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका मौदहा के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की उत्पीड़न के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन करने पर मंथन किया गया। आगामी बैठक नवंबर माह में होगी। जिसमें राष्ट्रीय सम्मेलन तिथि आदि तय की जाएगी। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न जिला बैठक मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने भाव पूर्ण उद्बोधन मे सॅगठन की गरिमा तथा शुचिता की रक्षा का सॅदेश दिया। संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों ने बैठक में खुलकर विचार रखें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि संगठन उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक फैल चुका है। मंडल उपाध्यक्ष मुनीर खान ने सभी को संगठित रहने की सलाह देते हुए कहा कि कोई सदस्य संगठन से जुड़े किसी पदाधिकारी एवं सदस्य की आलोचना नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने संगठन रूपरेखा से सभी को अवगत कराया और कहा कि 2026 में राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में अभी से जुट जाएं। ताकि इसको ऐतिहासिक बनाया जा सकें। बैठक में पधारें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक को हरिमोहन चंसौरिया, जिला महासचिव नंदकिशोर यादव, जयशंकर त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, सुरेश सिंह, कृष्णकुमार द्विवेदी, देवेंद्र राजपूत, रमेश कुमार ने संबोधित किया। बैठक में आम सहमति से अजय कुमार प्रजापति को पुनः जिला मीडिया प्रभारी एवं नईम अख्तर को जिला सचिव बनाया गया। बैठक में कुरारा, हमीरपुर, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, सरीला, राठ, गोहांड के पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *