खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित
हमीरपुर। मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागियों को रविवार को नगर पालिका परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप निषाद द्वारा पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में महमूदपुर की विजेता टीम के खिलाड़ी अन्शू सचान, नितीश कुमार, अरनव सचान, लवकुश परिहार, आदित परिहार, हिमांशू परिहार, संकेत, राज ठाकुर, शानू सचान, प्रेम कुमार, मायक, स्वजीत शामिल रहे बैडमिंटन के खिलाड़ियों में अंडर-14 बालक वर्ग के विजेता अनुजकांत और उपविजेता कार्तिक शुक्ला, अंडर-19 बालक वर्ग के विजेता प्रशांत और उपविजेता रेहान, अंडर-14 बालिका वर्ग की विजेता दुर्गा और उपविजेता आंशिका, अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता ओचल और उपविजेता काजल को पुरस्कृत किया गया। खो-खो (बालिका वर्ग) की विजेता टीम राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, हमीरपुर की खिलाड़ियों में तनु, मेनका पाल, सलोनी, प्रीति, अशिका, श्वेता, दुर्गा, अंशिका, साक्षी, प्राची, अर्पिता शामिल थीं। कबड्डी (बालिका वर्ग) की विजेता टीम आजाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सुमेरपुर की खिलाड़ियों में सेजल, इजरा, गरिमा, अमी, पियम, डिग्री, अफशीन, उमेमा, आर्या, अनन्या, अंशिका, तानवी का नाम रहा। एथलेटिक्स (बालक/बालिका वर्ग) में जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर रेस में प्रथम प्रभात, द्वितीय रितेश यादव, तृतीय सक्षम, जूनियर बालक वर्ग 400 मीटर रेस में प्रथम सचिन, द्वितीय दिव्यांश, तृतीय अर्पित, जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर रेस में प्रथम मेनका, द्वितीय अंशिका, तृतीय आशिका तथा जूनियर बालिका वर्ग 400 मीटर रेस में प्रथम तनु, द्वितीय नंदनी और तृतीय साक्षी रहे। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक एवं अभिभावक भी मौजूद रहे।