सुहागरात वाली रात ऐसा क्या हुआ कि पत्नी ने पति के खिलाफ एसपी से की शिकायत

हरदोई। शहर कोतवाली इलाके की एक युवती की शादी शाहजहांपुर जनपद में हुई थी। जिसमें उसके घरवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज़ दिया। शादी की पहली रात को पति बहाना करके बाहर चला गया, फिर कुछ दिन तक यही चलता रहा तो पत्नी को पता चला कि पति नपुंसक है। फिर क्या था कि ससुराल वालों ने जेठ के साथ संबंध बनाने के लिए दवाब बनाया। युवती के मना करने पर उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

बताते चले कि शहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की शादी 10फरवरी 2023 को शाहजहांपुर जनपद के शुभम त्रिपाठी के साथ हुई थी। जिसमें युवती के पिता ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और सामर्थ्य के अनुसार खर्च किया। आरोप है कि वह जब विदा होकर ससुराल गई तो पहले दिन उसका पति बहाना करके कहीं चला गया। फिर कुछ दिन तक यही चलता रहा तो उसे पता चला कि कुछ गड़बड़ है। इस पर कुछ दिन बाद उसके पति ने उसे बताया कि वह नपुंसक है, उसके घरवालों को ये सब पता था फिर भी उन लोगों ने शादी करा दी। इस पर उसने अपनी सास मीना त्रिपाठी को आपबीती सुनाई तो उन्होंने कहा कोई बात नहीं मेरा बड़ा लड़का अभिषेक है उसके साथ संबंध बना लेना। जिससे तुम्हारा भी परिवार आगे बढ़ जाएगा और ये बात किसी को पता भी नहीं चलेगी। फिर क्या था उसकी सास मीना,जेठ अभिषेक,पति शुभम व नंदोई आलोक 23मार्च 2023 को उसके रूम में घुस आए और अभिषेक के साथ सोने का दवाब बनाने लगे। जिस पर पीड़िता ने साफ मना कर दिया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और अभिषेक को रूम में छोड़कर चले गए। जिसने उसके कपड़े उतारने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की लेकिन जब वह शोरगुल मचाने लगी तो वह भाग गया। पीड़िता के मुताबिक उसे मोबाइल मिल गया तो उसने फोनकर घरवालों को आपबीती सुनाई। इस पर उसके परिजन पुलिस लेकर पहुंचे और उसे ससुरालियों के चंगुल से छुड़ाया। जिन्होंने तमंचे के बल पर जेवर और रूपये के साथ फोटो खींच लिया और आने के लिए दवाब बना रहे है। आरोपियों ने पीड़िता के घर आकर उसके घरवालों पर हमला बोला और जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि घर चलो नहीं तो तुम्हारे भाई व पिता को 376 और लूट के मुकदमें में फंसवा देंगे। आरोपियों ने इंजीनियर बताकर पीड़िता से शादी कराई लेकिन वह नपुंसक निकला। पीड़िता ने एसपी राजेश द्विवेदी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।