शराब के लिए पैसे न देने पर पोते ने दादी की हत्या की
हमीरपुर। जिले के कुरारा कस्बा के वार्ड नंबर 11 घूरे पर मोहल्ले में रविवार की रात साढ़े 11 बजे शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर पोते ने दादी को डंडों से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको परिवारजन स्थानीय सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका के पुत्र ने आरोपी पोते के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बे के वार्ड नंबर 11 घूरे पर मोहल्ला के निवासी अमरसिंह पुत्र धर्मदास ने थाने मे दी तहरीर मे बताया की रविवार की रात्रि साढ़े 11 बजे मेरी माँ आशारानी खाना खाकर अपने कमरे मे लेटी थी तभी मेरा पुत्र विशाल शराब पीने को उनसे पैसा मांगने लगा पोते की आदतों से परेशान आशारानी ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इस पर विशाल ने दादी को कई बार दरवाजे की चौखट में बाल पकड़कर भेड़ा। जिससे आशारानी बेहोश होकर गिर पड़ी। फिर पास में ही पड़े डंडे से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे आशारानी गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं
चीख-पुकार सुनकर परिजनों के साथ पड़ोसी भी बाहर निकल आए। वही आनन फ़ानन उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए जहां ड्यूटी मे तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही पोता विशाल को हिरासत में ले लिया। वही शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। कोतवाली निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर आरोपी पोते के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
मृतका आशारानी करीब 20 वर्षो से कस्बा मे अपने मायके मे रह रही थी वही पिता की दूसरी संतान न होने पर पिता की सम्पति मिल गयी और कस्बा मे ही रहने लगी थी।
मृतका की ससुराल जनपद जालौन के कदौरा थाना अंतर्गत बसरिया डेरा गांव है वही माता पिता की मौत के बाद कस्बा के वार्ड 11 में करीब 20 सालो से रह रही थी।
आरोपी विशाल शराब के नशे का आदि था और आए दिन परेशान करता था और अविवाहित था।