संदिग्ध परिस्थितियों में प्रधान लापता, सड़क किनारे खड़ी मिली कार

 

संदिग्ध परिस्थितियों में प्रधान लापता, सड़क किनारे खड़ी मिली कार

हरदोई।हरपालपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बेड़ीजोर के ग्राम प्रधान ने अपने बहनोई को फोन कर हत्या की आशंका जताई इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। सड़क के किनारे प्रधान की गाड़ी खड़ी मिली जिसमें मोबाइल रखा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए।
प्रधान को फोन करने वालों का पता लगाया जा रहा है। प्रधान के साथ क्या हुआ? प्रधान ने किस पर हत्या की आशंका जताई थी प्रधान कहां है इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। फिलहाल दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत है। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने मौका मुआइना कर प्रधान की खोज शुरू कर दी है।
बताते चले थाना हरपालपुर के ग्राम बेडीजोर के प्रधान यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने सोमवार की दोपहर अपने बहनोई को फोन किया तथा हत्या की आशंका जताई। उन्होंने खुद को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेढू गांव के पास बताया। फोन जाते ही उनके परिजनों को पुलिस को खबर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेढू पहुंच गई जहां पर प्रधान की कार व मोबाइल पुलिस के हाथ लगा, लेकिन प्रधान कहां है उससे उनकी हत्या की आशंका थी उसको लेकर उसने जांच शुरू कर दी गई है, गांव में दहशत है।
वहीं बदहवास प्रधान के परिजन उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। पुलिस ने भी प्रधान की तलाश के लिए सर्विलांस व अन्य टीमों की मद ली है। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में शहर कोतवाल ने बताया कि परिजनों के बताए अनुसार घटना की जांच की जा रही है पुलिस लापता प्रधान की तलाश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *