राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई

राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई
———
राज्यपाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के परिसर में स्थापित मिलेट्स प्रसंस्करण केंद्र का लोकार्पण किया
———
विद्यालय परिसर का परिसर साफ-स्वच्छ और सुरक्षित तथा ड्रग्स एवं नशामुक्त होना अनिवार्य
-माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल
———
लखनऊ : 21 सितम्बर, 2025
प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में राज्यपाल जी ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर का परिसर साफ-स्वच्छ और सुरक्षित तथा ड्रग्स एवं नशामुक्त होना अनिवार्य है। इन बिंदुओं पर समग्रता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में छात्रावास, विश्वविद्यालय मैस, खेल का मैदान, क्लॉस रूम, अध्यापक एवं छात्र अनुपात, खाली पदों को भरे जाने इत्यादि बिंदुओं पर बिन्दुवार गहनता से समीक्षा करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि शिक्षक एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने आप में प्रस्तुत करें जिससे कि छात्र-छात्राएं आपसे प्रेरित हो और उसका अनुसरण करें। छात्र-छात्राओं को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बनाये।
प्रसार निदेशक ने राज्यपाल जी को ओडीओपी, एफपीओ में विभिन्न जनपदों के उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन कराया तथा विश्वविद्यालय द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण और उसके द्वारा हो रहे लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
राज्यपाल जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के परिसर में स्थापित मिलेट्स प्रसंस्करण केंद्र का लोकार्पण भी कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *