राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अंतर्गत राजभवन कार्मिकों द्वारा लखनऊ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कासिमपुर, गोसाईगंज में विविध कार्यक्रम संपन्न
——
आंगनबाड़ी केंद्र कासिमपुर को प्रदान की गई किट
—-
अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संस्कार, वृक्षारोपण कार्यक्रम भी हुए सम्पन्न
—-
यदि महिला स्वस्थ है तो पूरा परिवार सशक्त होगा
-अपर मुख्य सचिव डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे
—-
लखनऊः 18 सितंबर 2025
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत आज अपर प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे के नेतृत्व में राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लखनऊ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कासिमपुर, गोसाईगंज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत बच्चों के अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संस्कार, वृक्षारोपण एवं आंगनबाड़ी किट वितरण जैसे महत्वपूर्ण आयोजन किए गए।
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे ने आंगनबाड़ी केंद्र कासिमपुर को आंगनबाड़ी किट प्रदान किया और बच्चों की संख्या एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। अपर प्रमुख सचिव की उपस्थिति में ग्राम प्रधान द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संस्कार संपन्न किया गया।
अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कल 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 75वां जन्मदिन था। प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान शुरू किया है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि महिला स्वस्थ है तो पूरा परिवार सशक्त होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना है।
उन्होंने उपस्थित ए0एन0एम0 एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अर्न्तगत सभी ग्रामों के वार्डों की महिलाओं की सूची बनाई जाए और उनका स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क कराया जाए और बीमार महिलाओं का उचित इलाज की व्यवस्था अस्पतालों में निशुल्क है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को किट प्रदान की जा रही है, जिसमें बच्चों के बैठने की कुर्सी, मेज, खिलौने एवं सीखने की सामग्री शामिल है। राज्यपाल जी का लक्ष्य पूरे प्रदेश के 01 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को यह किट प्रदान करना है। अब तक लगभग 40 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन, बैंक, उद्यमियों एवं कंपनियों आदि के सहयोग से किट वितरित की जा चुकी है। राज्यपाल जी का महिलाओं और बच्चों के प्रति विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सा, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग अच्छे कार्य करेंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ी और समाज, स्वस्थ और सशक्त होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कल जो योजना “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का शुभारंभ किया, उसका लक्ष्य है कि हम आने वाले 2047 तक विकसित भारत बनाएं। इस योजना का हमें निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा स्वयं निर्मित पौष्टिक केक, कचौड़ी, मुरब्बा, पकौड़ी आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। अपर मुख्य सचिव ने कार्यकत्री को अन्य कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।
राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने ‘बुकलेट शगुन’ का विमोचन किया।
कार्यक्रम में विशेष सचिव श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी, बाल विकास विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम की महिलाएं और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे उपस्थित रहे।