नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने की जनसुनवाई, जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने की जनसुनवाई, जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

अधिकारियों को निर्देश,बिना सहमति के न लगे तार और पोल

लखनऊ: 18 सितम्बर, 2025

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने राजधानी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान विभिन्न जनपदों से आए नागरिकों ने सीवर लाइन, सड़क निर्माण, विद्युत बिल सुधार, पोल शिफ्टिंग एवं अन्य स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।
जनसुनवाई में उपस्थित शिकायतकर्ताओं की बात ध्यानपूर्वक सुनने के बाद मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों पर विशेष रूप से निर्देश देते हुए मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि तार एवं पोल लगाने अथवा शिफ्टिंग से पूर्व आस-पास के जमीन मालिकों की सहमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पहले से सहमति ली जाए तो इस प्रकार की विवादित समस्याओं से बचा जा सकता है। मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता को अनावश्यक परेशान न होने दें तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *