बैडमिंटन नेशनल चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीतने पर प्रियांशु सिंह का अभिनन्दन

बैडमिंटन नेशनल चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीतने पर प्रियांशु सिंह का अभिनन्दन

दिल्ली। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक प्रियांशु सिंह को लखनऊ में आयोजित सेकंड जूनियर एंड यूथ पैरा बैडमिंटन नेशनल चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीतने पर अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने प्रियांशु को बधाई देते हुए कहा कि शारीरिक चुनौतियों की परवाह किये बिना मंजिल प्राप्त करना निश्चय ही मजबूत हौंसले का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हिन्दू कालेज पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी सम्मानित स्थान रखता है। प्रो श्रीवास्तव ने प्रियांशु को खेलों में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया। कालेज की उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधियों के साथ – साथ कोई स्वयंसेवक खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर तक भागीदारी करे यह सचमुच गौरवपूर्ण है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने बताया कि बी ए कार्यक्रम के विद्यार्थी प्रियांशु ने इन खेलों में अंडर 21 डबल्स में कांस्य पदक जीता, जिसमें उनके जोड़ीदार उत्तर प्रदेश के जलकेश कुमार थे। 7 से 10 सितंबर 2025 तक लखनऊ में आयोजित इन खेलों में प्रियांशु बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे।

अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *