सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध रूप से पूरा किया जाये

सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध रूप से पूरा किया जाये

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को दिलाया जाये

– उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊः 14 सितम्बर, 2025
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह सभागार में जनपद चित्रकूट में कराए जा रहे विकास कार्यों/निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उपमुख्यमंत्री जी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना, सांसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, जीरो पॉवर्टी उत्तर प्रदेश, मनरेगा सोशल ऑडिट, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने जनपद चित्रकूट के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद चित्रकूट आकांक्षी जनपद है यहां पर जो भी विकास कार्य कराए जाएं वह सरकार की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए हर योजना का लाभ जनपद के पात्र लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खंडों के अंतर्गत भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जो गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण आदि योजनाएं जो संचालित हो रही हैं उनका शत प्रतिशत लाभ आम जनमानस को मिले। जो निर्माण कार्य हो रहे हैं उन्हें समयबद्ध एवं गुणवक्ता युक्त तरीके से पूर्ण कराये जाये। किसानों को खाद की समस्या नहीं होनी चाहिए। हर घर जल, नल योजना के अंतर्गत जो शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है उसमें और तेजी लाई जाये। जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जनपद चित्रकूट आकांक्षी जनपद है यहां पर पर्यटन विकास को लेकर भगवान कामतानाथ जी की तीर्थ नगरी में चित्रकूट के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। जनपद चित्रकूट को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनका लाभ सभी विभाग के अधिकारी आम जनमानस को दे यही सरकार की मंशा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चन्द्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी श्री सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम श्री ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा श्री डी एन पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अखिलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *