शिक्षक राष्ट्र निर्माता के साथ व्यक्तित्व निर्माता भी हैं — प्रो भारती

आज दिनांक 5 सितंबर 2025 को राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने अपने शिक्षक के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भाषण कविता गीत और नृत्य प्रस्तुत करते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व, जीवन -दर्शन एवं राष्ट्र को दिए गए उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के महत्त्व को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को समाज का वास्तविक मार्गदर्शन बताया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रोशन भारती ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते अपितु विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वे सदैव शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें और जीवन में सफलता प्राप्त कर समजोत्थान में अपना योगदान दें। कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी उजमा खानम के निर्देशन में छात्र हर्षित तथा छात्रा मनस्वी ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी उन्नति जानू एवं गीताबाई मीणा ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कल्पना श्रृंगी ने किया। सभी छात्र-छात्राओं राहुल ,दुर्गेश, टीकम ,नितिन ,आकाश ,ओजस्वी प्रगति सोनी ,नेहा आदि ने अनेक प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. जया शर्मा डॉ.वंदना शर्मा डॉ. विनीता राय डॉ. विवेक शंकर डॉ. विवेक मिश्रा डॉ. संजय लकी डॉ. समय सिंह मीणा डॉ. राधाकृष्णन मीणा डॉ. मंजू गुप्ता डॉ. निधि शर्मा डॉ. महावीर साहू डॉ. अनीता टॉक डॉ. गुंजिका दुबे आदि आज समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक गणों का अभिनंदन कर उनके प्रति सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *