हरदोई में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यशाला आयोजित
सच और समस्याओं को उठाना पत्रकारिता का धर्म: अजय शुक्ला
पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं: श्री अतुल कपूर
हरदोई।रविवार को डाल सिंह मेमोरियल विद्यालय मंगली पुरवा के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक जागरण के समाचार संपादक लखनऊ अजय शुक्ला व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कर्नाटक प्रभारी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कपूर, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नवनीत कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रताप है। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील अध्यक्ष सुशांत सिंह ने की। इस दौरान इस दौरान मुख्य अतिथि श्री अजय शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के विकास की रीढ़ है। पत्रकारो के द्वारा ग्रामीण समस्याओं को उठाने के बाद ही उनका समाधान होता है। कहा कि कार्य करने में कठिनाइयां अवश्य आती हैं, लेकिन उनका सामना करने के लिए साहस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता सच्ची समाजसेवा है। बैठक के दौरान आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई गई। तय हुआ कि एकजुट होकर इस प्रकार के अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।अतुल कपूर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय पत्रकारिता के हिसाब से बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। पत्रकार एकता पर बल दिया। कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। पत्रकार की कलम को धारदार होना चाहिए। पत्रकारों की मान्यता के विषय में चर्चा की गई।
पत्रकार रमाकांत, पंकज गुप्ता, रविशंकर, राहुल, अनुराग गुप्ता, धनपाल ,राहुल,ललित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, सोमेंद्र गुप्ता,शिव शर्मा, अंकित कुमार,करुणेन्द्र तिवारी, देवेंद्र सिंह ,प्रमोद श्रीवास्तव ,सुशांत सिंह, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत मिश्रा, श्याम सुंदर शर्मा, रामकिशोर, भारत द्विवेदी, सानू खान, मुकेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, मनीष तिवारी, सोमेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार ,अखिलेश गुप्ता, राम नरेश आर्य, विकास सिंह ,आकाश सिंह, संजय सिंह ,मुनेंद्र मिश्रा ,नरेंद्र मिश्रा, शिवेंद्र शुक्ला, मुकेश सिंह प्रियदर्शी अजीत प्रताप सिंह, विवेक कुमार मिश्रा, कुलदीप, विमलेश रघुवंशी, चंद्र प्रकाश मौर्या, सूरज बाबू गुप्ता ,सुधीर अवस्थी, कौशिक, अरुण कुमार शुक्ला, केपी सिंह ,शिवम शर्मा, सूचित द्विवेदी, चांद बाबू ,मोहम्मद अरशद, अमित अवस्थी, चंदन मिश्रा, डॉक्टर जावेद, अनिल कुमार शर्मा , सहित सैकड़ो पत्रकार बघौली, शाहाबाद, बालामऊ, संडीला , साड़ी ,बिलग्राम सवाजपुर,पिहानी आदि जगहों से सम्मिलित हुए।