*घर बनाने में वक़्त लगता है पर मिटाने में पल नहीं लगता दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती हैं पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता…..*
*गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता जो कमाता है महीनों में आदमी उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता……..*
*पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता……*
*हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में वक़्त के गुज़रने में वक़्त
वक़्त नहीं लगता !
( संकलित )
—- राम कुमार दीक्षित, पत्रकार !