विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा को संविदा चालक परिचालक संघर्ष यूनियन परिवहन निगम का पूर्ण समर्थन

माननीय मुख्यमंत्री जी से संविदा कर्मचारियों के लिए संविदा श्रम नियमावली बनाई जाने की मांग -कन्हैया लाल पाण्डेय

लखनऊ।संविदा चालक परिचालक संघर्ष यूनियन परिवहन निगम ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का पूर्ण समर्थन किया है। उक्त बातें मीडिया से वार्ता करते हुए संविदा चालक परिचालक संघर्ष यूनियन परिवहन निगम के महामंत्री कन्हैयालाल पांडे ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन के परिपेक्ष में सरकार का तानाशाही रवैया मानवीय दृष्टिकोण एवं संवैधानिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है ।विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मांगे जायज हैं परंतु सरकार द्वारा संगठन के पदाधिकारियों की मांगों पर विचार ना करना तथा उन पर एस्मा एवं बर्खास्तगी की कार्रवाई करना उचित नहीं है संविदा चालक परिचालक संघर्ष यूनियन उत्तर प्रदेश परिवहन उक्त कार्यवाही का पूर्णतया विरोध करता है तथा विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की मांगों का पूर्णतया समर्थन करता है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से हस्तक्षेप कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उचित न्याय देने की अपील की साथ ही आंदोलनरत विद्युत कर्मियों पर की गई कार्रवाई को वापस करने की प्रार्थना की। उन्होंने आगे कहा कि संगठन माननीय मुख्यमंत्री जी से संविदा कर्मचारियों के लिए संविदा श्रम नियमावली बनाई जाने की मांग करता है जिससे संविदा कर्मियों का न्यूनतम वेतनमान निर्धारित हो सके और वह अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सकें।