जल शक्ति मंत्री का शाहजहांपुर दौरा, गर्रा नदी परियोजना का निरीक्षण सिंचाई गेस्ट हाउस में जल शक्ति मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

जल शक्ति मंत्री का शाहजहांपुर दौरा, गर्रा नदी परियोजना का निरीक्षण
सिंचाई गेस्ट हाउस में जल शक्ति मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
लखनऊः 18 सितम्बर, 2025
‎ उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे, एवं ग्राम जलापूर्ति विभाग) के मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने ‎सदर तहसील में गर्रा नदी के दायें तट पर स्थित अजीजगंज मोहल्ला की सुरक्षा हेतु बांध पर निर्मित 06 अदद स्टड नवीनीकरण परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया एवं सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
‎ निरीक्षण के समय उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा कराये गये परियोजना के कार्यों की सराहना की गयी एवं बताया गया कि परियोजना का कार्य कराये जाने से बाढ़ के समय सुरक्षा प्रदान हुई है। माननीय मंत्री जी को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि ककरा पुल को लगभग 80 सेमी ऊपर उठाया जा सकता है, जिसके लिए परियोजना तैयार कर ली गई है। मंत्री जी ने जल्द बाढ़ सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही माननीय मंत्री ने बाईपास जिला अस्पताल से निकट स्थित नहर को भी देखा।
निरीक्षण उपरान्त माननीय जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० के निरीक्षण भवन पर समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के समय माननीय विधायक ददरौल श्री अरविन्द कुमार सिंह, श्री एच०एन० सिंह मुख्य अभियन्ता (शारदा) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, श्री एन०के० जैन अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्य मण्डल सीतापुर, अधीक्षण अभियन्ता नलकूप बरेली, श्री सुनील कुमार भास्कर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर, श्री देवेन्द्र कुमार सहाय अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर अन्य सिंचाई विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *