“UP GIS 2023: यू के की सात कंपनियों ने यू पी से किये 1643 करोड़ रुपये के MOU,सी एम योगी जी ने कहा– सुरक्षित होगा निवेश “

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ की वृंदा- वन योजना में चल रही यू पी ग्लोबल इंवेस्टर समिट के अंतिम दिन दधीचि हाल में यूनाईटेड किंगडम् पार्टनर कंट्री सत्र में शामिल हुए ! इस दौरान सी एम योगी ने यू के से आये डेलिगेशन का स्वागत किया ! सी एम योगी जी ने कहा कि यू पी में निवेश पूर्ण रूप से सुरक्षित है और निवेशकों को इससे बेहतर परिणाम मिलेंगे !

यू पी ग्लोबल इंवेस्टर समिट के माध्यम से निवेश आकर्षित करने की उत्तर प्रदेश सरकार की पहल उम्मीद से अच्छे परिणाम देती नज़र आ रही है ! शनिवार को भी देश– विदेश की कंपनियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया ! यू के की सात कंपनियों ने 165 मीलियन पाउंड ( लगभग 1643 करोड़ रुपये ) के निवेश प्रस्तावों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ MOUकिया ! वहीं नोएडा इंटरं — नेशनल एयरपोर्ट और एयर इंडिया के बीच 620 करोड़ का MOU हुआ !

कई अन्य कंपनियां भी राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं ! ऐसे में निवेश का आंकडा 35 लाख करोड़ रुपये से ऊपर भी पहुँच सकता है ! मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जी आई एस के समापन समारोह में राष्टृपति द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में निवेशकों के महाकुंभ में आये कुल निवेश को साझा करेंगे ! यह स्पष्ट है कि जी एस आई के उद्घाटन सत्र तक उत्तर प्रदेश सरकार को 32.92 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे !

राम कुमार दीक्षित, पत्रकार !